Our Objectives

Our Objectives

  • The first purpose of the School is to build the value of life in every student to make him the best person in the society.
  • Creating an ideal Student:- Only ideal students with character , ethics & discipline can become a good citizen of the society .
  • Pupil is the Nation’s treasure and upcoming nation builder. Overall development of a child is a sign of developing society .Motive of developing these ideas gave birth to such an institution.
  • At the initial stage of the life, if a child is given the values of being polite, speaking the truth, kindness etc. it really proves helpful for him to always stay ahead in his life progressing day by day.
  • Along with the studies a school is also responsible to help a child to develop his mind, explore his ideas , keep himself healthy inculcate his moral behavior.

उद्देश्य:- 

  •  विद्यालय का पहला उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी में जीवन मूल्यों का निर्माण कर समाज के श्रेष्ठ मानव बनाने का है। 
  • आदर्श विद्यार्थी का निर्माण करना:- आदर्श विद्यार्थी ही चारित्रिक, नैतिक तथा अनुशासन के साथ समाज के अच्छे नागरिक बन सकते हंै। 
  • बालक राष्ट्र की अमूल्य निधि एवं भावी राष्ट्र निर्माता हैं। बालक का सर्वतोमुखी विकास समाज की सर्वांगीण उन्नति का परिचायक है। यह विकास समुचित शिक्षा द्वारा ही सम्भव हो सकता है। इस उद्देश्य को लेकर ही इस विद्यालय का जन्म हुआ। 
  • विद्यार्थियों को विनय, सत्य, सदाचार आदि सुसंस्कारों की मंत्र-दीक्षा अध्ययन काल में ही दे दी जाए तो उनके नैतिक स्तर का उन्नयन शीघ्र ही किया जा सकता है। 
  • विद्यालय का कार्य विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रतिभा जागृत करने एवं विकसित करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य लाभ एवं नैतिक आचरण के लिए भी समुचित व्यवस्था करना है।