Science Club

Science Club :- Viewing the keen interest and capability of one of the teacher of Seth Sampat Ramji Dugar Sr. Sec. School, Shri Bajranglal Soni, in 1968 Lt. Shri Kanhaiyalalji Dugar on knowing the view point of Shri Kanakmalji Dugar towards the scientific approach and seeing the acceptance of the students and society towards the spirit of Science and as per popularization, he ordered foe the establishment of the Science Club which started in the form of a small cupboard under the staircase, which later changed to a hall of exhibition room and workshop in 1968 with spending altered Rs 7000.  The first exhibition of the models prepared in the workshop was placed for presentation in the B.Ed College of I.A.S.E.University which was inaugurated by the President of U.G.C. and renowned scientist Mr.D.S.Kothari. The first team leader of this exhibition was Shri Bharat Dugar (Combined with Lt. Shri Kanhaiyalalji Dugar.

Exhibition’s first models as electronic Harmonium, 2 Kaynik Fountain, Emergency Light, Magnetic induction and unconvenientional energy ammeter received appreciation by the masses.

With the significance of his efforts Shri Kanakmalji Dugar motivated to take part in Science Fair’s and reference to this in 1970 our School attended the first District level fair. Neither  any kind of fee is taken from the students nor any remuneration is given by the Govt. in this regard.

Due to the increasing popularity for science on district,satte and national level,the then Director Shri Jhabbarmalji Dugar constructed a big hall, store room and workshop as second storey building in 1992 which is taken permanently as the presentation hall at present.

In 1980 Vigyan Club got registered by the Rajasthan State science and engineering Ministry of Govt. whose name was changed to Shremati Acharaj Devi Dugar Vigyan Club. Science Centre was established  under National Science Museum, Kolkata.

Institution in the field of science of popularization with the efforts of students and Teachers guide for Economic Cooperation inspired the founder family of the achievements which is a  National Record.

Models have been presented before President Mr.Neelam Sanjeev Reddy to President Dr. Pranab Mukherjee. Big personalities such as the Prime Minister’s of India Mrs.Indira Gandhi, Shri Rajeev Gandhi, Shri Indar Kumar Gujral, Shri Narsimha Rao, Shri Atal Bihari Vajpayee have seen our student’s models and appreciated them.

  1. Just one secondary level school of India, who holds world patent.

  2. The school itself is proud to be a part of International Science Fair for 30 times, Western Indian Science Fair for 28 times, 10 times in Intep National fair and 3 times in Science Society National Fair creating a National Record .

  3. Every year almost in every Science Fair of State or National level, students of our school are invited for participation and over this our students have also been a part of International Science Fair and achieved many rewards making the School proud World Wide .

  4. In 2013, school participated in the “Varnasiki Walvamir” International Science Exhibition held in Moscow (Russia) and won the 1st Degree Diploma Award .

  5. In the year 2014 our students participated in the 60 Countries International Competition held in “ Abu Dhabi” and won the “ Pupil Choice Award “.

  6. Similarly in 2015 students took part in a competition held on International level in Ambardam , capital of Netherland and won many awards .      

Through the help of Science Club and Science Centre coordinating with N.C.E.R.T. many times District level competition have been held .

In this way with the inspiration of Shri Kanakmalji Dugar and the small plant of scientific  viewpoint sowed by Lt. Shri Kanhaiyalalji Dugar has now grown up to great heights extending its branches all over the world as a sign of prospering and progressing.

Director of the Science club, Shri Bajranglalji Soni has been awarded by the President Award in 1990. On National level, he received the Lifetime Achievement Award 2001 by the NCSM Indian Government and in 2002 he was rewarded as a great achiever in the Intel Educator Award 2002 of International level. He is also a member of ISRO’S  Astromautical Society of Indian advisery committee

विज्ञान क्लब :- सेठ सम्पतरामजी दूगड़ उ. मा. विद्यालय के अध्यापक बजरंगलाल सोनी की प्रायोगिक कार्यो में रूचि व क्षमता को देखते हुए सन् 1968 में श्री कनकमलजी दूगड़ जो स्वयं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के पोषक हैं, की प्रेरणा से विद्यालय के तात्कालिक अध्यक्ष श्री कन्हैयालालजी दूगड़ ने छात्रों व जन समुदाय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने तथा विज्ञान को लोकप्रिय करने की भावना से एक छोटी से आलमारी के रूप में सीढ़ियों के नीचे विज्ञान क्लब की स्थापना के आदेश दिए। जो बाद में एक कमरा एवं एक हाॅल में बदलकर प्रदर्शनी कक्ष एवं वर्कशाॅप के रूप में 1968 में 7000 के खर्च कर बदल दी गई। इस वर्कशाॅप में तैयार किये गये माॅडलस की प्रथम प्रदर्शनी यू.जी.सी. के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिक डी.एस. कोठारी के अवलोकानार्थ गाँधी विद्या मन्दिर की बी.एड. काॅलेज में लगाई गई। इस प्रदर्शनी में प्रथम टीम लीडर श्री भरत दूगड़ (श्री कन्हैयालालजी दूगड़ के संयुक्त) थे।
    इस प्रदर्शनी में सर्व प्रथम इलैक्ट्रोनिक हारमोनियम, 2 कायनिक फव्बार, इमरजेन्सी लाइट, चुम्बकीय प्रेरण व अपरम्परागत ऊर्जा के अमोत्र को जन समुदाय ने सराहा। श्री कनकमलजी ने अपने प्रयास की सार्थकता को देखते हुए विज्ञान मेलों में भाग लेने की प्रेरणा दी तथा 1970 में प्रथम जिला स्तरीय मेले में विद्यालय ने भाग लिया। 1978 में बीकानेर डिवीजन के प्रथम विद्यार्थी अभयशील सोनी ने भाग लिया। इस सम्बन्ध में छात्र/छात्राओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता और न ही सरकारी सहायता मिलती है। 
    विज्ञान के प्रति जिले व राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता के कारण 1992 में तात्कालीन अध्यक्ष श्री जब्बरमलजी दूगड़ ने द्वितीय मंजिल के रूप में बड़ा हाॅल, सामान कक्ष व वर्कशाॅप का निमार्ण करवाया जो वर्तमान में स्थायी रूप से उसी कक्ष में प्रदर्शनी कक्ष बना हुआ है। 
    सन् 1980 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राजस्थान सरकार की और से विज्ञान क्लब को पंजिकृत किया गया जिसका नाम बदल कर श्रीमती अचरज देवी दूगड़ विज्ञान क्लब रखा गया। राष्ट्रीय विज्ञान संग्राहलय कोलकता की ओर से विज्ञान केन्द्र की स्थापना हुई। विज्ञान को लोकप्रिय काम के क्षेत्र में संस्था के छात्र/छात्रा और मार्ग दर्शक अध्यापक एक संस्थापक परिवार के आर्थिक सहयोग एवं पे्ररेणा से निम्न उपलब्धियां प्राप्त की जो एक राष्ट्रीय रिकाॅर्ड है। 
1.    महामहिम राष्ट्रपति श्री नीलम संजीव रेड्डी से लेकर वर्तमान राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी तक के समक्ष अपने माॅडल्स का प्रदर्शन कर चुके हंै। देश के प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी, श्री राजीव गांधी, श्री इन्द्रकुमार गुजराल,  श्री नरसिम्हा राव,  श्री अटलबिहारी वाजपेयी जैसे हस्तियों ने छात्रों के माॅडलस देखे हैं तथा सराहना की है। 
2.    देश का एक मात्र सैकण्डरी स्तर का विद्यालय जिसका वल्र्ड पेटेन्ट है। 
3.    इस संस्था ने अब तक 30 बार राष्ट्रीय विज्ञान मेले, 28 बार पश्चिमी भारत विज्ञान मेलो, 10 बार इन्टेप राष्ट्रीय मेला, 3 बार सांइस सोसाइटी राष्ट्रीय मेले में भाग लेकर एक राष्ट्रीय रिकाॅर्ड कायम किया है। 
4.    राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न वैज्ञानिक प्रदर्शनियों, कार्यशालाओं में मात्र इस संस्था के छात्रों को आमंत्रित किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं इस संस्था ने विज्ञान क्लब एवं विज्ञान केन्द्र के छात्र-छात्राओं ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर          पर देश का नाम गोरवान्वित किया है। 
5.    2013 में वर्नासिकी वाल्वामिर अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शन, मास्को रूस में भाग लिया व फस्र्ट डिग्री डिप्लोमा एवार्ड प्राप्त किया।
6.    2014 में 60 देशों की अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने आबु धाबी में भाग लेकर ‘‘प्यूमिल चाइस अवार्ड’’ प्राप्त किया।
7.    2015 में अन्तर्राष्ट्रीय स्पद्र्धा में नीदरलैण्ड की राजधानी अम्बरडम में भाग लेकर दोहरे खिताब जीते। 
विज्ञान क्लब और विज्ञान केन्द्र के द्वारा कई बार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं को आयोजित करवाया तथा एन.सी.ई.आर.टी. के सौजन्य से राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का सफल आयोजन हुआ। 
इस प्रकार श्री कनकमलजी दूगड़ की प्रेरणा व श्री कन्हैयालालजी दूगड़ द्वारा रोपा छोटा सा वृक्ष अब पूरे राष्ट्र को ही नही बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने के लिए वट वृक्ष बनकर फल फैलता दिखाई दे रहा है। 
विज्ञान क्लब के निदेशक श्री बजरंगलाल सोनी को आविष्कारों के लिए 1990 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हुए और राष्ट्रीय स्तर पर
LIFE TIME ACHIEVEMENT AWARD 2001 NCSM भारत सरकार द्वारा और Intel Educator Award 2002 अन्र्तराष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिला था। सोनी जी ISRO की Astromautical Society of India  की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य भी है।